Buxar Top News: ऑटो चालक निकले गुंडे, पार्टी पदाधिकारियों को बीच सड़क पर किया अधमरा, तमाशबीन बने रहे लोग ..
जिन्हें ऑटो चालकों ने जबरदस्ती खींच कर घर से निकाला और जमकर पिटाई कर दी.
- बीच सड़क पर सवारी उतारने का विरोध पड़ा महंगा.
- घर से खींचकर कर दी धुनाई, तमाशबीन बने रहे लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के पास ऑटो चालकों के रूप में गुंडों ने रामनारायण खरवार महासभा के जिलाध्यक्ष प्रिंस खरवार एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार को बुरी तरह पीट दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में जहां राजू खरवार को अंदरूनी चोटें आई हैं वहीं प्रिंस खरवार का सिर फट गया है, जिन्हें सर में टांके भी लगाए गए हैं.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेता डुमराँव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बक्सर लौट रहे थे. इसी दौरान अंबेसडर होटल के सामने एक ऑटो चालक बीच सड़क पर ही ऑटो खड़ा कर सवारी उतारने लगा. अचानक ऑटो रुकने से पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दोनों नेता अपना संतुलन खो बैठे और गिरते गिरते बची दोनों ने ऑटो चालक को फटकार लगाई कि वह बीच सड़क पर सवारी उतारा चढ़ाया ना करे. इसी बात को लेकर उनके बीच बहस भी हुई जिसके बाद दोनों नेता सिंडिकेट की तरफ चल पड़े. सिंडीकेट पहुंचते ही वहां पहले से खड़े अन्य ऑटो चालकों ने बाइक सवार दोनों को रोक लिया एवं मारपीट करने लगे. अचानक हुई इस घटना से हतप्रभ दोनों नेता बाइक को छोड़ जान बचाकर भागे लेकिन ऑटो चालकों ने प्रिंस कुमार को दौड़ाकर पकड़ लिया एवं बुरी तरह पीटने लगे आश्चर्य की बात तो यह है की यह सब सिंडिकेट पर 5:30 बजे शाम को हो रहा था जिस समय लोगों अच्छी खासी भीड़ वहां मौजूद थी. बावजूद इसके किसी ने भी मामले में हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझा. वही राजू कुमार भागकर एक घर में छुप गए जिन्हें ऑटो चालकों ने जबरदस्ती खींच कर घर से निकाला और जमकर पिटाई कर दी. बाद में किसी तरह दोनों नेता गुंडे ऑटो चालकों की पकड़ से छूटे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी भाग खड़े हुए थे आनन-फानन में दोनों घायल नेताओं को सोहनी पट्टी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज किया गया. मामले में बुधनपुरवा के रहने वाले दो नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है किसी भी सूरत में आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे.
Post a Comment