Buxar Top News : साईं समाधि शताब्दी महोत्सव: भक्ति में डूबे दिखे बाबा के भक्त और ग्रामवासी ..
इटाढ़ी रोड स्थित लालगंज गाँव मे साई के समाधि शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमे भक्तों की काफी संख्या देखी गयी.
- बजे से विधवा माताओं के बीच कम्बल किया गया वितरित.
- प्रसाद ग्रहण, भंडारा समयनुसार सम्पन्न.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: साई समाधि शताब्दी महोत्सव सह भंडारे के आयोजन में साई भक्त सह बीडीसी ग्राम पंचायत नदाव कृष्णा कौशल विधवा माताओं को आदरपूर्वक कंबल वितरित करते देखे गए.
समारोह में साई के भक्त अनेक भद्रपुरुष शामिल होते देखे गए. जिससे ये साफ जाहिर होता है कि कही न कही साई की भक्ति की अलख बक्सर में भी जगी है.
भंडारे का आयोजन भी समयनुसार शुरू हुआ जिसमें लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा से आशीर्वाद पाया, जिसके बाद बाबा की भव्य झांकी निकाली गई जिसमें ऊँट पर निकाली गयी झांकी कौतूहल का विषय रही.
समारोह में हर तरफ भक्ति के माहौल में साईं भक्त झूमते हुए दिखे.
बीडीसी ने बताया कि बाबा का मंदिर बना बाबा के अनमोल संदेशों से लोगो को संस्कारिक बनाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है जिससे कि समाज में सौहार्द बना रहे.
- बक्सर टॉप न्यूज के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट.
Post a Comment