Header Ads

Buxar Top News: आदर्शों की हुई है जीत, सार्वजनिक रूप से माफी मांगे विनोद राय - कांग्रेस

जिस प्रकार न्यायालय ने इस मामले में सीबीआई के द्वारा दिए गए साक्ष्यों को नकारा एवं प्रतिक्रिया दी है इससे साजिशकर्ता भाजपा एवं विनोद राय बेनकाब हुए हैं.

- 2जी स्पेक्ट्रम मामले में  सत्य की हुई जीत.
- साजिशकर्ता  हुए बेनकाब.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत रानू, इं. राम प्रसाद द्विवेदी, एनएसयूआई के प्रदेश नेता मुरारी मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला पर सीबीआई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. इन नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार न्यायालय ने इस मामले में सीबीआई के द्वारा दिए गए साक्ष्यों को नकारा एवं प्रतिक्रिया दी है इससे साजिशकर्ता भाजपा एवं विनोद राय बेनकाब हुए हैं. इससे इन लोगों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए जनता ने भी देख लिया की अफवाह में कितनी ताकत है. झूठ के माहिर शातिरों के द्वारा सत्य को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है. लेकिन सच है कि सत्य पराजित नहीं होता कांग्रेस सदैव अपने आदर्शों पर चलती है और आगे भी चलती रहेगी.






No comments