Buxar Top News: झाडू लिए माँ गंगा की सेवा को पहुँची बक्सर की बेटी, खोईछा भर कर की गयी विदाई ..
बक्सर के अलावे सुदूर देहात के छात्र युवा भी इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं. इस अभियान से प्रेरित होकर हरिद्वार बनारस में भी लोग इस तरह का अभियान शुरू कर चुके हैं.
- - स्वच्छता की मुहीम को बल देने पहुंची थी पूर्व मिसेज बॉडी फिट किरण शोभा.
- - झाडू लेकर की गंगा की सफाई, लोगों को दिया स्वच्छता का सन्देश.
दो नवंबर 2014 से छात्र शक्ति द्वारा मां गंगा की
निर्मलता के लिए संकल्प लेकर शुरू हुआ यह अभियान जिसमें बक्सर सांसद बक्सर विधायक
उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह एसडीओ बक्सर थाना प्रभारी बक्सर समेत विभिन्न
सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान किया है. जनप्रतिनिधियों
ने भी गाहे-बगाहे इस अभियान में अपना सहयोग दिया है.
166 में रविवार में मिसेज इंडिया 2016
बॉडी फिट किरण शोभा ने श्रमदान कर मां
गंगा को निर्मल करने का संकल्प लिया और अन्य लोगों को भी इसमें सहयोग करने की अपील
की 166 वे रविवार में दैनिक
जागरण के ब्यूरो चीफ कंचन किशोर, रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, रेड
क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, पीस ऑफ इंडिया के मिथिलेश पांडेय, गंगा समग्र के
चंद्र भूषण ओझा, भाजपा नेता राहुल दुबे, प्रकाश पांडेय, रुपेश दुबे, आदित्य पांडेय,
सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा, राजन तिवारी, सत्येंद्र सत्यार्थी ने भी श्रमदान
किया. इस अभियान के संयोजक छात्र नेता सौरभ तिवारी ने बताया कि टीम छात्र शक्ति के
इस प्रयास को समाज ने स्वीकार किया है, व भरपूर सम्मान दिया है. दस लोगों द्वारा शुरु
किया गया अभियान आज कारवाँ बन गया है. बक्सर के अलावे सुदूर देहात के छात्र युवा भी
इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं. इस अभियान से प्रेरित होकर हरिद्वार बनारस में भी
लोग इस तरह का अभियान शुरू कर चुके हैं. बक्सर के सभी घाटों समेत चौसा, मेहरिया,
अहिरौली, नैनीजोर में भी छात्र युवाओं ने गंगा सफाई अभियान शुरु किया है. छात्र
शक्ति टीम द्वारा आरा, छपरा, भागलपुर, पटना के घाट पर भी हर रविवार युवा पुकार मां
गंगा किनारे नाम से सफाई अभियान शुरु किया है. टीम छात्रशक्ति के पुरम उपाध्याय,
सुबोध दुबे, संजीव तिवारी, श्याम जी केसरी, संजीत उपाध्याय, धनजी यादव, भूषण ठाकुर,
रवि सिंह, अरुण यादव, कृष्ण मुरारी पांडेय, संकेत पाठक, इंजीनियर देवानंद, रोहित
केशरी, कौशल सिंह, छोटू पाठक, आलोक पाठक, प्रकाश पाठक, पंकज पाठक, विकास कुशवाहा,
बबलू कुशवाहा, अखिलेश कुमार, अविनाश मिश्रा, शुभम गुप्त, मुकेश कुशवाहा, रितेश सिंह, राहुल जायसवाल,
सोमनाथ तिवारी, लाला बाबा, राम बच्चन पांडे सहित अनेक श्रद्धालुओं ने श्रमदान किया ग्रामीण
बैंक के मैनेजर धनंजय सिंह ने भी श्रम दान किया और अंत में पंडा समाज समाज की
औरतों ने मिसेज इंडिया किरण शोभा को खोईछा भरकर विदाई किया.
Post a Comment