Buxar Top News: युवा शक्ति ने की अलाव की व्यवस्था, कंपकपाते फुटपाथियों को मिली राहत ..
आम जनमानस ने युवाओं के द्वारा किए गए इस प्रयास की काफी सराहना की.
- - दिखी प्रशासनिक उदासीनता तो तत्पर हुए युवा.
- - नगर में पांच जगहों पर की गयी है अलाव की व्यवस्था.
युवा शक्ति के इस प्रयास में युवा नेता रामजी सिंह, सराफत हुसैन, रोहित मिश्रा, वार्ड पार्षद कक्कू वर्मा, आशुतोष दूबे की सराहनीय भूमिका सराहनीय रही.
Post a Comment