Header Ads

Buxar Top News : साई भंडारे और झांकी की तैयारियों से प्रसन्न गांववासी ..

मंदिर निर्माण का उद्देश्य साई भक्तों के लिए मंदिर की स्थापना कर उनके आदर्शों एवं वचनों का अनुपालन करना जिससे समाज में सहोपकरिता बनी रहे.

- विभिन्न जगहों से पहुचते है लोग.
- हर साल की तरह इस बार भी कल किया जाएगा आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के इटाढ़ी रोड स्थित लालगंज गाँव मे आज यानी बृहस्पतिवार को हर साल की तरह ही इस साल भी साई के भंडारे और झांकियों का आयोजन किया गया है. संयोजक के तौर पर कृष्णा कौशल साई कृपाभिलाषी सह बीडीसी ग्राम पंचायत नदाव के द्वारा साई के समाधि शताब्दी महोत्सव के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है.

साई भंडारे की पूर्णाहुति दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी तत्पश्चात चार बजे शाम को साई की झांकी निकाली जाएगी.
बताते चले कि यह कार्यक्रम लगभग छह सालो से चलता आ रहा है और साथ ही साथ मन्दिर निर्माण का भी कार्य चल रहा है जो अगले साल तक तैयार हो जाएगा.

मंदिर निर्माण का उद्देश्य साई भक्तों के लिए मंदिर की स्थापना कर उनके आदर्शों एवं वचनों का अनुपालन करना जिससे समाज मे सहोपकरिता बनी रहे.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट






No comments