Buxar Top News : जिले के बेरोजगारों को मिलेगी रोजगार की गारंटी, आज लगेगा नियोजन मेला ..
11 बजे से 4 बजे तक बक्सर किला मैदान में कैंप का आयोजन किया जाएगा.
- मैट्रिक सर स्नातक तक के उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति.
- श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय के तत्वाधान में किया गया है आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्रम संसाधन विभाग तथा जिला नियोजनालय के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को 11 बजे से 4 बजे तक बक्सर किला मैदान में कैंप का आयोजन किया जाएगा.
इस कैंप में आने वाले युवकों को मशीनरी ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स मैनेजर ,सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिल सकेगी. इन पदों के लिए लगने वाले इस नियोजन मेले में आने वाले युवकों को तत्काल नौकरी मिल सकेगी.
जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम शुक्ल ने बताया कि नियोजन मेले की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी कंपनी की ओर से यह नियोजन कैंप लगाया जा रहा है. इसके लिए मैट्रिक या समकक्ष की योग्यता रखी गयी है। अलावा इसके सेल्स मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए स्नातक या समकक्ष की योग्यता जरुरी है. उन्होंने बताया कि इन पदों पर नौकरी पाने वाले लोगों को दिल्ली या गुड़गाव में कार्य करना होगा. उन्होंने बताया कि इस कैंप में आने वाले आवेदकों की शारीरिक जांच भी करायी जाएगी.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट ( संकलनकर्ता- अमरेश कुमार)
Post a Comment