Header Ads

Buxar Top News: असामाजिक तत्वों ने लगा दी गरीब किसानों के खलिहान में आग, लाखों का हुआ नुकसान दर्ज हुई प्राथमिकी ..

रात को तकरीबन 2:00 बजे जब बिजली गुल हुई तब अचानक आग की लपटों और शोर-शराबा सुनकर वह घर से बाहर आए तो सन्न रह गए.

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला.
- पाँच बीघे की फसल हुई राख.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव में बीती रात करीब 2:00 बजे असामाजिक तत्वों ने गांव के रहने वाले बली कुशवाहा और नंद जी गोड़ के खलिहान में रखे धान के बोझों में आग लगा दी. जिससे तकरीबन पाँच बीघे की धान की फसल जलकर राख हो गई.

 मामले में पीड़ित ने बताया कि वह ठंड से बचने के लिए अपने घर चले गए थे रात को तकरीबन 2:00 बजे जब बिजली गुल हुई तब अचानक आग की लपटों और शोर-शराबा सुनकर वह घर से बाहर आए तो सन्न रह गए. उनका खलिहान धू-धू कर जल रहा था. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की गई पर तेज आग की लपटों ने फसल को जलाकर राख कर दिया. मामले में गांव के बीडीसी प्रतिनिधि कृष्णा कौशल ने मुफ्फसिल थाने और अंचलाधिकारी को घटना से अवगत कराया और गरीब किसान की सहायता हेतु मुआवजे की भी मांग की. मामले में पीड़ित के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट.






No comments