Header Ads

Buxar Top News: बक्सर का मान बढ़ाने वाले मुखिया का कार्य प्रेरणादायी - सुरेश मिश्रा "पिंकू".

स्वच्छता अभियान में लाखों कठिनाइयों के बावजूद 'खुले में शौच से मुक्त' मिशन में अपने पंचायत में सराहनीय कार्य कर पूरे बिहार सहित भारत में एक उदाहरण पेश किया.


- पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने में मुखिया ने निभाई अहम भूमिका.
- बक्सर के तत्कालीन जिलाधिकारी ने भी किया था सम्मानित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता मिशन के क्षेत्र में बिहार का मान बढ़ाने वाले बक्सर जिला के उमरपुर मुखिया वीरेन्द्र राय (ललक राय) का कार्य हमेशा प्रेरणादायी रहा है. उसी कड़ी में पुनः एकबार बक्सर जिला के उमरपुर पंचायत के मुखिया वीरेंद्र राय जी ने बक्सर सहित पूरे बिहार के लिए प्रेरणास्रोत बन गए. चूंकि श्री राय ने स्वच्छता अभियान में लाखों कठिनाइयों के बावजूद 'खुले में शौच से मुक्त' मिशन में अपने पंचायत में सराहनीय कार्य कर पूरे बिहार सहित भारत में एक उदाहरण पेश किया.

उक्त बातें बीजेपी के कद्दावर नेता सह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर सुरेश कुमार मिश्रा "पिंकू" ने कही. श्री मिश्रा ने कहा कि बक्सर जिला सहित बिहार में उमरपुर पंचायत को ओडीएफ कराने का जो कार्य स्थानीय मुखिया ने किया वो ऐतिहासिक रहा है. आज उसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार ने उमरपुर मुखिया व उनके पंचायत को प्रथम वरीयता देते हुए विशेष विकास कार्य करने के लिए चुना है. आज बक्सर के लाल ललक राय ने जो कर दिखाया है उससे सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सीख लेते हुए अपने-अपने पंचायत में निःस्वार्थ रूप से विकास कार्य में तहे दिल से लगना चाहिए. बक्सर दौरे के क्रम में सुरेश मिश्रा ने बताया कि मेरी हार्दिक इच्छा थी की उमरपुर मुखिया विरेन्द्र राय उर्फ ललक राय से मिलकर इसकी शुभकामनाएं दू, परंतु मुखिया जी से हुए दूरभाष पर बातचीत के दौरान बताया गया कि कल तक वे दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. हालांकि, श्री मिश्रा के व्यस्ततम कार्यक्रम के चलते उन्हें पटना रवाना होना पड़ा, पर उन्होंने बताया कि मुखिया जी के बक्सर आगमन के बाद पुनः उनसे मिलकर उनको व बक्सर जिलाधिकारी को इस श्रेय का बधाई दूँगा.






No comments