Buxar Top News: सड़क के किनारे बने गड्ढे दे रहें हादसों को न्यौता, ट्रक हुई दुर्घटनाग्रस्त ..
बताया जा रहा है कि ट्रक में किसानों का धान लादकर चौसा स्थित राइस मिल में पहुंचाने के लिए ले जाया जा रहा था
- नगर थाना क्षेत्र का मामला.
- धान लाद कर राइस मिल जा रहा था ट्रक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के आइटीआई फील्ड के समीप धान से लदा एक ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक एवं खलासी जख्मी हो गए जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में किसानों का धान लादकर चौसा स्थित राइस मिल में पहुंचाने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दरमियान ITI फील्ड के सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक को बचाने में ट्रक चालक ट्रक लेकर सड़क के किनारे चला गया, तभी सड़क के किनारे बने गड्ढे में टायर चले जाने के कारण ट्रक पलट गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में चालक को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां वह इलाजरत है.
बताया जा रहा है कि पीएचईडी द्वारा बिछाई जाने वाली पाइप लाइन के लिए जगह-जगह गड्ढे बना कर छोड़ दिए गए हैं. जिससे कि दुर्घटनाओं की आशंका बनी रह रही है.
देखें वीडियो:
Post a Comment