Buxar Top News: एक्सिस बैंक बना ठगी का अड्डा, खाता धारको के खातों से गायब हो रहे हैं पैसे ..
मजे की बात तो यह है की यह निकासी बिना मोबाइल पर ओटीपी मैसेज आए ही हो गई.
- एक वर्ष के भीतर कई मामले नगर थाने में कराए गए दर्ज.
- संदेहों के घेरे में बैंक प्रबंधन की भूमिका.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड स्थित एक्सिस बैंक आजकल ठगी का अड्डा बन गया है यूँ तो साल भर मैं ठगी के कई मामले इस बैंक के ग्राहकों द्वारा नगर थाने में दर्ज कराए गए हैं, लेकिन इसे ठगों की हिमाकत कहे या पुलिस की लापरवाही ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर इसी तरह के दो मामले सामने आए हैं जिनमें एक्सिस बैंक के खाताधारकों के खाते से हजारों रुपए की निकासी कर ली गई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज के रहने वाले विशाल पांडेय, पिता- विजय कुमार पांडेय के एक्सिस बैंक खाते से तकरीबन 7000/- रुपए की निकासी ओला कैब बुक करने के नाम पर कर ली गई. जबकि उनका कहना था कि उन्होंने ना तो कभी ओला कैब बुक किया और ना ही कोई खरीदारी कभी की थी. वही मजे की बात तो यह है की यह निकासी बिना मोबाइल पर ओटीपी मैसेज आए ही हो गई.
मामले में पीड़ित ने जब एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
दूसरी तरफ बुधवार को नगर थाने में एक और मामला दर्ज कराया गया जिसमें एक व्यक्ति के खाते से 27000/- रुपए की निकासी कर ली गई है.मामले में पीड़ित व्यक्ति संजय कुमार यादव , पिता- गौरी शंकर यादव जो कि ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के उमेदपुर गाँव का रहने वाला है ने अपने आवेदन में बताया है, कि विगत 16 दिसंबर को उसके मोबाइल पर तीन बार में 27000/- निकासी का मैसेज आया तो वह आश्चर्य में पड़ गया. मामले की जानकारी लेने के लिए जब वह एक्सिस बैंक पहुंचा तो प्रबंधक द्वारा टालमटोल किया जाने लगा अंततः थक-हारकर वह पुलिस की शरण में आ गया और प्राथमिकी दर्ज कराई.
Post a Comment