Header Ads

Buxar Top News: नहीं मिला किरासन तेल, उपभोक्ताओं ने जमकर किया हंगामा ..

ऐसी स्थिति में किरासन तेल नहीं मिलने से अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

- सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी
- किरासन वितरण की स्थिति नहीं सुधरने पर दी उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन की धमकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केसठ प्रखंड के केसठ गांव के उपभोक्ताओं व ग्रामीणों ने बुधवार को फिर किरासन तेल नहीं मिलने को लेकर जमकर हंगामा किया .इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की . उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलरों के द्वारा किरासन तेल बांटने की सूचना पर गए तो डीलर तेल देने से इंकार कर दिया. डीलर ने कहा कि सरकार और विभाग  के निर्देश पर जिनके पास राशन कार्ड होगा उनको ही तेल मिलेगा. इस पर ग्रामीण भड़क उठे और जमकर हंगामा किया. इस दौरान वितरण केंद्र पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है. उपभोक्ताओं ने तेल वितरण का कार्य बंद करा दिया .ग्रामीणों ने कहा कि जब तक किरासन तेल पूर्व की तरफ नहीं मिलेगा तो आंदोलन किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन का घेराव भी किया जाएगा . दर्जनों उपभोक्ताओं ने कहा कि हम लोगों का राशन कार्ड नहीं है और पूर्व में किरासन तेल मिलता था. ऐसी स्थिति में किरासन तेल नहीं मिलने से अंधेरे में रहना पड़ रहा है.  गांव में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई तेल के बिना नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है .

 हंगामा की सूचना पर  राजद के वरीय नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह जन वितरण प्रणाली केंद्र पर पहुंचे . उपभोक्ताओं को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.  उन्होंने ने कहा कि गांव में रहने वाले अधिकांश गरीब तबके के लोग हैं. बिजली कटौती और किरासन तेल नहीं मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. सरकार का इस प्रकार का कदम गरीबों के हित में नहीं है . उन्होंने सरकार और प्रशासन से  पूर्व की तरह तेल वितरण कराने की मांग की है .उन्होंने बताया कि महादलित बस्ती के सैकड़ों उपभोक्ताओं को राशन कार्ड नहीं है ऐसी स्थिति में वह किरासन तेल से वंचित है.

समाचार संकलन: गिरीश कुमार द्विवेदी.






No comments