Buxar Top News: रेल व सड़क मार्ग से हो रही तस्करी की कोशिश नाकाम, अंग्रेजी शराब की खेप के साथ कारोबारी गिरफ्तार ..
गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार होने के फिराक में थे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया.
- मोटर साइकिल से लाई जा रही थी अवैध शराब की बड़ी खेप.
- ट्रेन से भी मिली शराब की खेप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के तिलक राय हाता ओपी अंतर्गत भिक्षु के डेरा गांव समीप गंगाघाट के पास कच्ची सड़क पर संध्या गस्ती के दौरान 160 एट पी एम फ्रूटी अंग्रेजी के अवैध शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा गया.
मामले के सम्बंध में तिलक राय के हाता ओ पी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गठित टीम के द्वारा दल- बल के साथ पुलिस ने अचानक भिक्षु के डेरा गांव समीप कच्ची सड़क पर सघन छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मोटर साइकिल जांच में बजाज डिस्कवर गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार होने के फिराक में थे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया और जांच किया गया तस्करों के पास से बरामद बैग व गाड़ी की डिक्की से 160 पीस (टेट्रा पैक) अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.
दोनों तस्करों की पहचान तिलक राय हाता ओ पी गांव के बिहारी यादव व टेढु यादव उर्फ शिव सागर यादव के रुप में कई गयी. मोटरसाईकल संख्या BR - 44 -1769 को जप्त किया गया है. उन्होंने बताया की सटे उत्तर प्रदेश से नाव के सहारे अवैध शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप बिहार में लायी गयी थी अब यहाँ से मोटरसाइकिल से तस्कर उसे ले जाने वाले थे.
दूसरी तरफ रेल पुलिस द्वारा नियमित जांच के दौरान 12392 डाउन फरक्का एक्सप्रेस से विदेशी शराब टेट्रा पैक 180 की 67 पैक बरामद किए गए मामले में थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि ट्रेन में लावारिस अवस्था में रखा हुआ एक बैग देखा गया. पूछताछ करने पर किसी ने भी बैग अपना होने की बात नहीं स्वीकारी बाद में जो पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो शराब की खेप बरामद की गई. मामले में रेल पुलिस कांड संख्या 94/17 के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज की गई है.
समाचार संकलन: सुंदर लाल
Post a Comment