Header Ads

Buxar Top News: रोटी की तलाश में निकले थे सभी पर रास्ते में मिली मौत, हादसे में छिन गई परिवार की खुशियां ..

सभी उस घटना को कोस रहे हैं, जिसमें एक ही झटके में उनके परिवार की खुशियां बिखर कर रह गई.

- मिट्टी लदे डंपर ने मिट्टी में मिलाएं गरीब के अरमान. 
- सिमरी थाना क्षेत्र में हुई घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी से पुराना भोजपुर जाने वाली मुख्य मार्ग सड़क पर जुगाड़ गाड़ी एंव डम्फर में जोरदार टक्कर दो मजदूर घायल ही गए एवं एक की मौत की मौत ही गयी. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जुगाड़ गाड़ी पुराना भोजपुर की तरफ जा रही थी, जिसपर तीन लोग सवार थे वहीं मिट्टी लदी एक डम्फर पुराना भोजपुर से सिमरी की तरफ आ रही थी.  यकायक मंझवारी और नगवा गांव के समीप सड़क पर डम्फर चालक की मानसिक संतुलन खो जाने के कारण डम्फर और जुगाड़ गाड़ी में आमने सामने अचानक हुई भिड़ंत में डम्फर खाई में पलट गयी. जिसमें सवार दो एंव जोगाड़ गाड़ी चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में बरमेश्वर गोंड़ व कन्हैया गोंड़ सिमरी थाना क्षेत्र के नारायण पुर गांव निवासी तथा दुर्गा चौहान सहीयार गांव निवासी की गम्भीर हालत देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल बक्सर में रेफर कर दिया. 

स्थानीय थाना से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा चौहान की  इलाज के दौरान मौत हो गई. जख्मी लोगों का उपचार किया जा रहा है. जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि सभी मजदूर वर्ग के लोग थे तथा मजदूरी की तलाश में घर से निकले थे. पर उन्हें क्या मालूम था कि आज उन्हें घर लौट कर जाना नसीब नहीं होगा. मृतक दुर्गा चौहान के घर मानो प्रलय आ गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उनको अभी भी यकीन नहीं हो रहा है दुर्गा अब उनके बीच नहीं रहा सभी उस घटना को कोस रहे हैं, जिसमें एक ही झटके में उनके परिवार की खुशियां बिखर कर रह गई, वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से डंपर चालक फरार बताया जा रहा है.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट






No comments