Buxar Top News: गुंडे ऑटो चालकों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो सड़क पर उतरे खरवार समाज के लोग, जमकर किया हंगामा ..
लोगों ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे कि प्रशासन कुंभकरणी निंद्रा में सोयी है.
- सिंडिकेट के समीप सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन.
- दिया अल्टीमेटम जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी वर्ना होगा उग्र प्रदर्शन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिंडीकेट के पास खरवार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार एवं जिलाध्यक्ष प्रिन्स खरवार पर गुरूवार को आॅटो चालको द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरूद्ध में खरवार समाज द्वारा शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया.
ज्ञातव्य हो कि एफआइआर दर्ज कराने के बाद भी अभी तक नामजद अभियुक्त एवं अज्ञात अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिससे यह प्रतीत होता है. खरवार समाज के लोगों ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे कि प्रशासन कुंभकरणी निंद्रा में सोयी है. लोगों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए पूरा करने की मांग आरक्षी अधीक्षक से की है. साथ ही कहा कि समय अवधि के अंदर में पूरा नहीं किया गया तो खरवार समाज उग्र आंदोलन करेगा. मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता अश्विनी कुमार वर्मा तथा प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश राम ने प्रदर्शनकारियों को भी समझा बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया.
विरोध-प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. चंदन खरवार, प्रदेश सचिव राजेश खरवार सहित मीडिया प्रभारी राहुल खरवार, लक्ष्मण खरवार, प्रीतम खरवार, मुन्ना खरवार, रविशंकर खरवार, सोनू खरवार, सुधीर खरवार, संतोष खरवार, शिव स्वरूप, कमलेश खरवार, मुखिया परमात्मा खरवार सहित अनेक लोग मौजूद थे.
देखें वीडियो:
Post a Comment