Header Ads

Buxar Top News: दस हथियार बंद लोगों ने मिलकर की पैक्स अध्यक्ष के भाई के अपहरण की कोशिश, मारपीट में किया लहूलुहान ..

घायल रणविजय के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए तथा रणविजय को बचाने का प्रयास करने लगे.

- हथियारबंद नामजद अभियुक्त ने दिया घटना को अंजाम.
- धनसोई थाना क्षेत्र का मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कैथहर कला के पैक्स अध्यक्ष विनोदानंद ओझा के छोटे भाई रणविजय ओझा के अपहरण की कोशिश में हथियारबंद नामजद आरोपियों ने उन्हें लहूलुहान कर दिया. मामले में पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार रात उनके भाई रणविजय ओझा अपने गांव के उत्तर-पश्चिम खेत में पटवन का कार्य करा रहे थे तभी स्थानीय थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के रहने वाले देवराज सिंह मोहन सिंह विवेक सिंह समेत पांच- सात अज्ञात लोग हथियार से लैस होकर उनके भाई को पकड़ कर ले जाने लगे. इस दौरान उनके भाई ने बचने के प्रयास में हाथापाई की जिसमें हथियारबंद लोगों ने बंदूक के हत्थे से वार कर रणविजय ओझा को जख्मी कर दिया. घायल रणविजय के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए तथा रणविजय को बचाने का प्रयास करने लगे. जिस पर हथियार से लैस लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. पैक्स अध्यक्ष ने बताया किसी तरह बच बचाकर वे लोग घर पहुंचे जिसके बाद दूरभाष से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्वप्रथम इलाज करा लेने की बात कही. उन्होंने बताया कि मामले में 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.






No comments