Buxar Top News: सुविधा शुल्क के फ़ेर में हुई दुविधाजनक स्थिति, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डेढ़ माह से दौड़ रहा व्यक्ति ..
तकनीकी खराबी के कारण एक-दो दिन विलंब हो सकता है, लेकिन इतना विलंब होना संभव प्रतीत नहीं होता.
- कभी तकनीकी खराबी का हवाला तो कभी मिलता है कार्यालय बंद.
- कार्यपालक अभियंता ने कहा, अपने स्तर से करेंगे मामले की जाँच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद की कार्यशैली पर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं, ताज़ा मामले में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी नगर परिषद के कर्मी लोगों को दौड़ाते नजर आ रहे हैं.
बंद पड़ा कार्यालय |
सोहनी पट्टी, वार्ड नंबर 33 के निवासी मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी दादी की मृत्यु तकरीबन डेढ़ माह पूर्व हो गई थी. तब से वह उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए नगर परिषद कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद में कार्यरत सहायक गुल मोहम्मद बार-बार उनको तकनीकी खराबी का हवाला देकर तकरीबन डेढ़ माह से दौड़ा रहे हैं. कभी तो बहानेबाजी और कभी वहां पहुंचने पर उनके कार्यालय में ताला बंद देखते- देखते जब उनके धैर्य का बांध टूट गया तो उन्होंने मीडिया को इस मामले से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि दर्जनों बार वे मृत्यु प्रमाण के लिए नगर परिषद का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उनको प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया. दूसरी तरफ नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि ऐसा सिर्फ सुविधा शुल्क के लिए किया जा रहा है.
मामले की जानकारी लेने के लिए जब नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण एक-दो दिन विलंब हो सकता है, लेकिन इतना विलंब होना संभव प्रतीत नहीं होता. फिर भी उन्होंने अपने स्तर से मामले को देखने की बात कही.
Post a Comment