Header Ads

तटबंधों की सुरक्षा को लेकर किए गए हैं व्यापक इंतजाम -डीएम

साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना के संदर्भ में बताते हुए उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है. 3130 घरों में नल लगा दिए गए हैं. शौचालय निर्माण के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2026 शौचालयों के निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा प्रोत्साहन राशि उन्हें जा चुकी है

- मासिक संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न विभागों ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

- शिक्षा विभाग को मिली बड़ी उपलब्धि.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ को देखते हुए प्रतिबंधों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं तथा होमगार्ड के जवान तटबंध की निगरानी के लिए लगाए गए हैं. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सावन को लेकर भी पूरी तैयारियां कर ली गई है तथा इस बात का खासा ख्याल रखें रखा जाएगा के कांवरियों को कोई कष्ट ना हो.

मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ढैंचा बीज वितरण के लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है. हालांकि, कितने किसानों को बीज का वितरण किया गया है. इसकी सूची अभी तक विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त नहीं हो सकी है, जिसके कारण लाभुक किसानों की संख्या नहीं स्पष्ट नहीं है. जून में ही फर्स्ट तथा सेकंड फेज के दौरान किसानों को ढैंचा बीज का वितरण किया जा चुका है. जिला उद्यान पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ड्रिप सिंचाई योजना के तथा सिंचाई यंत्र लगाने पर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम में 90 फीसद अनुदान दिया जाना है. जिसके लिए 155 प्राप्त आवेदनों में से 16 किसानों के आवेदन को स्वीकृत किया गया है. इसके साथ ही सरकार द्वारा सघन बागवानी मिशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत केला, आम तथा पपीता की खेती को प्रोत्साहित करने की योजना है. इसमें किसानों को अनुदानित दर पर फलों के पौधे दिलाए जाएंगे. 

जिला मत्स्य पदाधिकारी कांति कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही नीली क्रांति योजना के तहत 4 लाभुकों को मछली पालन हेतु सरकारी अनुदान प्रदान किया गया है. पोखरा निर्माण के लिए 6 लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया है.
नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक अभियंता असगर अली ने बताया कि नगर में 12 करोड़ 36 लाख 78 हज़ार 700 की 173 योजनाओं में से 152 नाली-गली की योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है. अबकी बार भी 16 करोड़ 40 लाख का टारगेट मिला है, जिसके तहत नगर परिषद कार्य शुरू कर रहा है. उन्होंने बताया कि नाली गली निर्माण को लेकर सूबे में बक्सर नगर परिषद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना के संदर्भ में बताते हुए उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है. 3130 घरों में नल लगा दिए गए हैं. शौचालय निर्माण के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2026 शौचालयों के निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा प्रोत्साहन राशि उन्हें जा चुकी है. वहीं प्रथम किस्त लेने के बावजूद शौचालय निर्माण नहीं करने वाले 127 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. डुमराँव नगर परिषद से पहुंचे पदाधिकारी ने बताया कि डुमराँव में प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल करने वाले विभिन्न व्यक्तियों से 45 हज़ार रुपये जुर्माने की वसूली अब तक की गई है तथा कैरी बैग इस्तेमाल पर प्रतिबंध को लागू करवाने हेतु एनजीओ को भी इस अभियान से जोड़ा गया है. शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के जून तक के वेतन का भुगतान कर दिया गया है. वहीं 85 फीसद बच्चों के खाते में किताब खरीदने के लिए राशि भेजी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में जहां 2,32,701 बच्चों के नामांकन है. उनमें से 1,91,277 बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने बताया कि पुस्तक वितरण में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिले के शिक्षा विभाग को अवॉर्ड भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य दल गठित कर विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें एक ही दिन 17 जुलाई को 33 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. जिसके बाद यह संदेश गया है कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आवश्यक रूप से किया जाए. डीआरसीसी के प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में संशोधन किया गया है। उन्हीं शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिनका संस्थान नैक, एनडीए अथवा एन.आई.आर.एफ. द्वारा मान्यता प्राप्त होगा। ऐसे आवेदन जिनमें संस्थान की मान्यता नैक, एनडीए, अथवा एन.आई.आर.एफ. द्वारा नहीं हो उन आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बरसात के बाद पेड़ गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी के कारण कई जगहों पर टूटने ट्रांसफार्मर गिर जाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। वहीं नगर के संकीर्ण इलाकों में बिजली के पुराने तारों को बदलने में दिक्कतें सामने आ रही हैं। पुराने तारों के कारण नियमित रूप से तार टूटने की भी शिकायतें मिल रही हैं।  हालांकि, शीघ्र ही इन्हें दुरुस्त कर दिया जा रहा है।









No comments