Buxar Top News: अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब से लदी इंडिगो के साथ तस्कर गिरफ्तार ...
गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस ने पूरी रात कई जगहों पर छापेमारी भी की लेकिन पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिल पाई.
- धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी बाजार से किया गया वाहन समेत तस्कर को गिरफ्तार.
- निशानदेही पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारियाँ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना पुलिस ने बीती रात की गई एक कारवाई में शराब से लदी एक लग्जरी वाहन को जप्त किया.
एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार हुआ जब लग्जरी वाहन में लदी शराब पुलिस के हत्थे चढ़ी. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी बाजार से बीती रात की गई.
इस बाबत थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी के लिए एक खेत लग्जरी वाहन में लादकर लाई जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया. देर रात पुलिस ने एक इंडिगो कार को आते हुए देखा. रोककर उसकी तलाश लेने पर पुलिस के होश उड़ गए दरअसल, वाहन में 9 पेटी में 841 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब. रखी हुई थी गाड़ी चला रहे व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो उसने अपना नाम चंदन कुमार सिंह पिता भोला सिंह, ग्राम-कटारिया बताया. गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस ने पूरी रात कई जगहों पर छापेमारी भी की लेकिन पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिल पाई.
समाचार संकलन: शंकर पांडेय
Post a Comment