Buxar Top News: नो पार्किंग ज़ोन में खड़े वाहनों पर चला जीआरपी का डंडा, पर नेता जी को गुस्सा क्यों आया?
तो आखिर किस आधार पर ठेला खोमचा वाले स्टेशन पर अतिक्रमण किए हुए हैं.
- जप्त की गई दर्जनों गाड़ियां, वसूला गया जुर्माना.
-थानाध्यक्ष ने कहा,चलता रहेगा नियमित अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर दर्जनों गाड़ियां जप्त की, जिन्हें बाद में जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.
इसी क्रम में जीआरपी ने एक नेताजी के रिश्तेदार की गाड़ी पकड़ ली. इस बात की जानकारी मिलते ही नेता जी रेलवे स्टेशन पहुंच गए और जीआरपी थानाध्यक्ष पर गाड़ी छोड़ने का दबाव बनाने लगे. थानाध्यक्ष पर जब उनका रौब नहीं चला तब उन्होंने स्टेशन परिसर में निकलकर हल्ला हंगामा करना शुरू किया. उनका कहना था कि जीआरपी अगर नो पार्किंग एरिया वाहनों को जप्त कर रही है तो आखिर किस आधार पर ठेला खोमचा वाले स्टेशन पर अतिक्रमण किए हुए हैं. काफी देर हंगामा करने के बाद जब नेता जी की एक न चली तो अंततः नेताजी घर निकल लिए.
देखा जाए तो नेताजी की बातों में भी दम है लेकिन सवाल यह भी है की आखिर उन्हें यह बात तब क्यों याद आई जब उनकी गाड़ी पकड़ी गई क्या इसके पूर्व उन्हें रेलवे स्टेशन का अतिक्रमण नहीं दिख रहा था?
दूसरी तरफ मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना है कि जीआरपी नियमित रूप से नो पार्किंग एरिया में वाहनों को खड़ा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाती रहती है, जिसके तहत नेताजी के रिश्तेदार की गाड़ी पकड़ी गई थी, उनसे जुर्माना देने की बात कही गई जिस पर वह भड़क उठे. थानाध्यक्ष ने कहा की यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा..
Post a Comment