Header Ads

Buxar Top News: स्टेशनों का किया जाए सौन्दर्यीकरण, दानापुर मुगलसराय रेलखंड पर 110 की जगह 130 की रफ़्तार से चलें ट्रेनें.- अपर महाप्रबंधक ।


संरक्षा से जुड़े रिक्त पदों पर तत्काल बहाली हेतु मुख्यालय से समन्वय स्थापित करने पर बल दिया.

- स्टेशनों को बनाया जाएगा सुंदर एवं यात्री सुविधाओं से युक्त.
- कार्यों तथा भविष्य में होने वाले कार्य-योजनाओं पर की गई विस्तृत चर्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, दानापुर: अनूप कुमार, अपर महाप्रबंधक/ पूर्व मध्य रेल/ हाजीपुर द्वारा रविवार को को मंडल सभागार में मंडल के अधिकारियों के साथ दानापुर मंडल में चल रहे कार्यों तथा भविष्य में होने वाले कार्य-योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई.

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी बाढ़ के पूर्णतः  शुरु हो जाने के पूर्व ही विस्तृत कार्य योजना बना लेनी चाहिए जिससे यात्री यातायात की सुगमता प्रभावित ना हो. विदित हो कि एनटीपीसी बाढ़ के चारों संयंत्र चालू होने की स्थिति में प्रतिदिन कोयले से लदी हुई लगभग 18 रेक की आवश्यकता होगी जिससे यात्री गाड़ियों के परिचालन के सुगमता को प्रभावित करने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पटना गया रेलखंड पर अनाधिकृत रूप से बने लगभग 45 अनाधिकृत रास्तों को जिला प्रशासन के सहयोग से बंद करने का जल्द विकल्प तलाशने का निर्देश दिया.

झाझा मुगलसराय रेलखंड भारतीय रेल में परिचालनात्मक दृष्टिकोण से उत्तम होने की बात पर अपर महाप्रबंधक द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा संरक्षा से जुड़े रिक्त पदों पर तत्काल बहाली हेतु मुख्यालय से समन्वय स्थापित करने पर बल दिया.

उन्होंने कहा कि पटना, राजेंद्रनगर एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों को सुंदर एवं  यात्री सुविधाओं से युक्त बनाया जाए जिससे आने वाले यात्रियों को  परिसर में घुसते ही सुख की अनुभूति  हो , साथ ही मंडल में स्टेशनों के इर्द-गिर्द जितने भी पुराने एवं अनुपयोगी इमारतें/ मकान है उनको तत्काल नीलामी के आधार पर तुड़वाकर सौन्दर्यकरण पर बल दिया.

उन्होंने पटना - मुगलसराय रेलखंड पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 130 किलोमीटर, दानापुर-पाटलिपुत्र रेलखंड पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 90 किलोमीटर प्रति घंटे एवं बख्तियारपुर - राजगीर रेलखंड पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 100 किलोमीटर प्रति घंटे गाड़ियों की गति को बढ़ाने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया.

उन्होंने कहा कि टिकट जांच कर्मचारियों के रेस्ट-रूमों में प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं मुहैया कराई जाए तथा उन्हें "प्रोजेक्ट सक्षम" के तहत ट्रेनिंग कराई जाए एवं दानापुर मंडल से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में कार्य कर रहे टिकट जांच कर्मियों को रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप तत्काल नया ड्रेस मुहैया कराया जाए.

मुख्यतः यात्री यातायात पर आधारित दानापुर मंडल में निकट भविष्य में पूर्णतः विद्युतीकृत हो जाने की अवस्था में पारंपरिक रेकों (Conventional Rake) की जगह मेमू रेक (MEMU) चलाने पर विस्तृत चर्चा की गई जिससे गाड़ियों की रफ्तार एवं बेवजह चेन पुलिंग की समस्या से निजात पाते हुए समय पालन पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.
अपर महाप्रबंधक द्वारा सभी यात्री गाड़ियों में RPMA यंत्र ( Realtime Punctuality Monitoring & Analysis Device ) लगाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि गाड़ियों के परिचालन में सुधार हो सके तथा समय की सही जानकारी यात्रियों को मुहैया हो सके.

उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को ट्रैक फेलियर के बाद मेंटेनेंस हेतू स्टैंडर्ड टाइम निर्धारित करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी परिस्थिति में परिचालन को निर्धारित समय की अवधि में ही सामान्य किया जा सके तथा मंडल में लम्बे अवधि से चल रहे स्थाई सावधानियों (Permanent Caution) को चिन्हित कर एवं योजना बनाकर तुरंत हटाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.










No comments