Buxar Top News: सात निश्चय योजनाओं के विरुद्ध मुखिया संघ की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज !
अशोक कुमार सिंह द्वारा मुखिया संघ की ओर से मुख्यमंत्री निश्चय योजनाओं के विरुद्ध दायर एसएलपी खारिज कर दी.
- सात निश्चय योजनाओं के विरुद्ध दायर की गयी थी याचिका.
- हाई कोर्ट में पहले भी दे चुके हैं असफ़ल चुनौती.
बक्सर टॉप न्यूज़, दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिनांक 10.01.2018 को अशोक कुमार सिंह द्वारा मुखिया संघ की ओर से मुख्यमंत्री निश्चय योजनाओं के विरुद्ध दायर एसएलपी खारिज कर दी.
इसके पूर्व उनके द्वारा पटना उच्च न्यायालय में भी बिहार पंचायत राज अधिनियम में हुए संशोधनों एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के दिशानिर्देशों को असफल चुनौती दी थी. पटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंड पीठ ने भी उनकी एवं कतिपय अन्य ज़िला मुखिया संघ की याचिका खारिज़ की थी.
Post a Comment