Buxar Top News: इजरायल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा का बक्सर में किया गया विरोध..
इजरायल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को भारतीय जनता के हितों के प्रतिकूल न्यायसंगत दुनिया के विरोध में एवं दक्षिणपंथी पूंजीवादी विश्व व्यवस्था के साम्राज्यवादी चरित्र के पक्ष में
- एप्सो के तत्वाधान में आयोजित की गई प्रतिरोध सभा.
- बक्सर जिला के नेताओं ने लिया हिस्सा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के तत्वाधान में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा के विरोध में शहीद भगत सिंह पार्क में प्रतिरोध सभा की गई एवं धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम एवं सभा की अध्यक्षता ज्योतिश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बालक दास ने की एवं संचालन वरिष्ठ पत्रकार कौशिक ने किया. उक्त कार्यक्रम में एप्सो के राज्य महासचिव दीपक राय ने इजरायल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को भारतीय जनता के हितों के प्रतिकूल न्यायसंगत दुनिया के विरोध में एवं दक्षिणपंथी पूंजीवादी विश्व व्यवस्था के साम्राज्यवादी चरित्र के पक्ष में बताया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का पूरे भारत भर में शांति प्रेमी जनता विरोध कर रही है. उक्त कार्यक्रम में एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, पृथ्वी, गणेश, गौतम, सरिता, कौशल, शुभम कश्यप, प्रभात, पत्रकार पंकज, मणिकांत, क्षितिज, कुमार नयन, बबलू आदि लोग मौजूद थे.
Post a Comment