Buxar Top News: वीडियो: मुख्यमंत्री पर हमले की जांच के लिए एसआईटी का गठन, पकड़े गए लोगों ने किए अहम खुलासे, चिन्हित हुए पर्दे के पीछे के लोग - एसपी ।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का सहयोग लिया गया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करा कर लोगों की तलाश की जा रही है.
देखिए आरक्षी अधीक्षक का बयान:
- अब तक कुल 28 लोगों को लिया गया हिरासत में.
- पूछताछ में हुआ है खुलासा, चिन्हित हुए हैं पर्दे के पीछे के लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के बाद पुलिस ने कुल 28 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें 10 महिला एवं 18 पुरुष शामिल हैं."
यह जानकारी आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने रविवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से साझा की उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें बीएमपी के पुलिस उपाधीक्षक, बक्सर के सदर पुलिस उपाधीक्षक समेत स्थानीय नावानगर, डुमराँव, कोरानसराय एवं नया भोजपुर थाना के थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है यह टीम मामले की जांच विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर करेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कारकेड पर हुए हमले में शामिल लोगों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का सहयोग लिया गया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करा कर लोगों की तलाश की जा रही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या जिला प्रशासन को यह जानकारी थी इस तरह की घटना वह घटित हो सकती है? एसपी ने बताया कि ऐसी कोई भी सूचना पूर्व से नहीं थी. उन्होंने अंदेशा जताया कि यह किसी की सोची समझी साजिश हो सकती है, और जिन लोगों ने पत्थरबाजी की उनसे पूछताछ में भी कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसमें पर्दे के पीछे के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने अभी किसी भी प्रकार के खुलासे से इनकार किया. लेकिन बातों-बातों में उन्होंने यह संकेत दे दिया कि इस मामले में कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं शामिल है.
Post a Comment