Buxar Top News:Big Breaking: घटना स्थल से लाइव वीडियो: मगध एक्सप्रेस में लगी आग, चलती ट्रेन से कूद ड्राइवर ने बचाई जान, यात्रियों में अफ़रातफ़री ..
उसने देखा की इंजन से तेज धुआं निकल रहा है तो तत्काल उसने अन्य बोगियों से इंजन को अलग किया.
देखें घटना स्थल से लाइव वीडियो :
- टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा.
- मची अफ़रातफ़री, हादसे की आशंका से सहमे यात्री.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर: बक्सर इन दिनों दुर्घटनाओं के लिए प्रसिद्ध हो गया है. एक और जहां मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद बक्सर चर्चा में बना हुआ था वही सोमवार को डाउन मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर पटना को जाने वाली मगध एक्सप्रेस ज्यों ही डुमराँव स्टेशन से आगे बढ़ी तभी इंजन से में भयंकर आग लग गयी. वहीं इंजन समेत अन्य बोगियों से भी धुआं निकलने लगा. तेज धुआं निकलता देख ड्राइवर ने अचानक से इमरजेंसी ब्रेक मारा और गाड़ी से कूदकर बाहर आ गया. उसने देखा की इंजन से तेज धुआं निकल रहा है तो तत्काल उसने अन्य बोगियों से इंजन को अलग किया. हालांकि, अचानक से इमरजेंसी ब्रेक लगने और गाड़ी के रुकने से यात्री सशंकित हो उठे और जान बचाकर गाड़ी से कूदने लगे. इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई. हालांकि, किसी भी प्रकार के गंभीर हादसे की सूचना अभी तक नहीं मिली है. समाचार लिखे जाने तक दमकल की वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाई है.वही सूचना मिलते ही रेल के कई वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
Post a Comment