Buxar Top News: जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया 69 वां गणतंत्र दिवस ..
देश की आजादी में जो स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा है उससे नई पीढ़ियों को सीख लेनी चाहिए.
- जिला कार्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर जिलाध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन.
- पार्टी के सभी कार्यकर्ता रहे मौके पर मौजूद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2018 को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के द्वारा 69 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री चंद्र मंदिर एवं पुस्तकालय रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर झंडोतोलन किया गया. इसके बाद खनीता गांव में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने झंडा तोलन करते हुए सभा को संबोधित किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी में जो स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा है उससे नई पीढ़ियों को सीख लेनी चाहिए. झंडोतोलन में भाग लेने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे कामेश्वर पांडेय राहुल आनंद, वरीय अधिवक्ता बबन ओझा, राजर्षि राय, बजरंगी मिश्रा, पूजा उपाध्याय, साधना पांडेय, संजय पांडेय, चितरंजन प्रसाद(मीना साह), राजा रमन पांडेय, अंशु तिवारी, रोहित उपाध्याय, जमाल अली, अनुराग त्रिवेदी, गुप्तेश्वर चौबे आदि लोग मौजूद रहे.
Post a Comment