Header Ads

Buxar Top News: बेखौफ अपराधियों के बुलंद हौसले, बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट लिए हजारों रुपए !

भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन कंपनी के एजेंट अरविंद कुमार विभिन्न लोगों से कलेक्शन कर कलेक्शन की राशि 66 हजार रुपए लेकर इटाढ़ी से बक्सर आ रहे थे.

-  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड की घटना.
- प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जुटी जांच मे. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर शाम तकरीबन 6:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हजारों रुपए की लूट कर लिए. मामले में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन कंपनी के एजेंट अरविंद कुमार विभिन्न लोगों से कलेक्शन कर कलेक्शन की राशि 66 हजार रुपए लेकर इटाढ़ी से बक्सर आ रहे थे तभी महदह गांव मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने पहले तो उन्हें धक्का मार दिया और फिर जब वह गिर गए तो उनका बैग लेकर भाग निकले. जब तक वे संभालते हैं तब तक बाइक सवार अपराधी बहुत दूर भाग चुके थे. मामले में उन्होंने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की है आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.














No comments