Buxar Top News: घटनास्थल से लाइव: मनबढ़ अपराधियों का तांडव: आभूषण दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी ..
अपराधियों पर से पुलिस का नियंत्रण पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. कल जहां मनबढ़ अपराधियों ने धनसोई में एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वही आज चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा की घटना.
- सपा नेता ने की निंदा. कहा, जिले में नियंत्रण से बाहर है अपराधी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा दुर्गा मंदिर के समीप एक आभूषण दुकान से बीती रात चोरों ने लाखों रुपए का सोना और चांदी चुरा लिया. चोरी की इस घटना को अंजाम देने के क्रम में उन्होंने दुकान का शटर तोड़ दिया तत्पश्चात दुकान में घुसकर चोरी कर ली. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार चौसा के रहने वाले विजय वर्मा, पिता- आदित्य प्रसाद हर रोज की भांति अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. रात में कुहासे और अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर 25 ग्राम सोना और तकरीबन 1 किलो ग्राम चांदी की चोरी कर ली. चोरी किए गए माल की कुल कीमत पांच से 6 लाख के बीच बताई जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि चोरों ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात के बाद इलाके में रोष का माहौल बन गया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिले में पुलिसिया कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. यहां अपराधियों पर से पुलिस का नियंत्रण पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. कल जहां मनबढ़ अपराधियों ने धनसोई में एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वही आज चोरी कितनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिला प्रशासन अगर अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाता है तो मामले को लेकर व्यवसाई चुप नहीं बैठेंगे. जरूरत पड़ी तो व्यवसाय सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे.
Post a Comment