Buxat Top News: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने किया नंदन गाँव का दौरा, सुना लोगों का दुःख- दर्द, कहा- विकास के नाम पर हुई है धांधली |
.. पर, पोल खुल जाने के भय से अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का हवाला देते मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद यह समस्या उत्पन्न हुई.
- बोले नेता, पोल खुल जाने के कारण नेता नहीं चाहते थे लोगों से ग्रामीणों को मिलने देना.
- मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात कहना चाहते थे ग्रामीण, पर हुआ लाठी चार्ज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नंदन गांव में मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गांव का दौरा कर वहां के लोगों के दुख दर्द को सुना. तमाम जानकारियों से अवगत होने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सबसे बड़ी बात तो विकास के नाम पर जमकर धांधली की जाती है. नंदन की घटना उसी के विरोध का नतीजा थी जिसमें ग्रामीण मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे. पर, पोल खुल जाने के भय से अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का हवाला देते मिलने नहीं दिया गया तथा उनपर लाठीचार्ज किया. जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव अश्विनी कुमार वर्मा, गिरधारी सिंह, मृत्युंजय दूबे, प्रदेश सचिव श्रीराम सिंह तथा रूस्तम शाह शामिल थे.
Post a Comment