Header Ads

Buxar Top News: दहेज एवं बाल विवाह मुक्त बिहार बनाने को लेकर आपस में जुड़ गए हजारों हाथ ..

आम लोग खुद व खुद सड़क पर उतर मानव-श्रृंखला का हिस्सा बन रहे थे. कतार में हर उम्र वर्ग के और हर वर्ग के लोग शामिल थे.
देखिए वीडियो:

 - बक्सर नगर समेत जिले के कई स्थानों में बनाई गई मानव श्रृंखला.
 - सरकारी एवं निजी संगठनों ने निभाई अपनी भागीदारी.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में दहेज एवं बाल विवाह मुक्त समाज बनाने तथा दुनिया को बिहार में नए समाज के उदय का संदेश रविवार को अद्भुत अकल्पनीय व जोशीले वातावरण के बीच दिया गया. पूरे सूबे के साथ बक्सर के लोगों ने भी इसमें शिद्दत के साथ अपनी भागीदारी निभाई. जोश और उत्साह से लबरेज लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा और मानव श्रृंखला में कई जगह कंधे से कंधे सटने लगे. इतना बड़ा आयोजन और इतनी बड़ी भीड़ ने अनुशासन के भी नए मानक गढ़े. दोपहर सवा 12 बजे जब एक से दूसरे के हाथ जुड़े तो पूरा माहौल दहेज एवं बाल विवाह विरोधी नारों से गूंजने लगा.

 कैमूर की सीमा से लेकर ब्रह्मपुर तक पूरा बक्सर एक कतार में दिखा. जो गांव-टोले इस मार्ग पर नहीं थे, उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त करने के लिए नई राह तय कर ली और वहीं कतार बना खड़े हो गए. बक्सर के मॉडल थाना चौक से लेकर मठिया मोड़ तक व दूसरी ओर सिंडिकेट गोलंबर तक शहर के लोगों की जबरदस्त भागीदारी रही. इस चेन में सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे. धनराज वेलफेयर सोसाइटी, प्रगति फाउंडेशन, तहलका कला मंच, रेडक्रॉस, निजी स्कूलों में लोयला स्कूल बक्सर, आई प्ले आई लर्न स्कूल राजपुर, फाउंडेशन स्कूल बक्सर, समेत कौशल एवं बाल विकास केंद्र बक्सर एनडीए के सभी घटक दलों समेत कई संगठनों ने अपना खासा योगदान दिया. खास बात यह रही है कि बच्चे तो स्कूलों से लाए गए थे, लेकिन आम लोग खुद व खुद सड़क पर उतर मानव-श्रृंखला का हिस्सा बन रहे थे.

 कतार में हर उम्र वर्ग के और हर वर्ग के लोग शामिल थे. चिकित्सक से लेकर व्यवसायी तक और आम आदमी से लेकर किसान तक सभी ने इसमें भागीदारी निभाई. जो कतार में शामिल नहीं थे उन लोगों ने कतार में शामिल लोगों के जलपान की व्यवस्था की. ताकि, कतार में शामिल लोगों को परेशानियां न हो. कतार में शामिल लोगों को पानी पिला रहे उज्जवल महिला विकास केन्द्र के सचिव रामाशंकर सिंह ने बताया कि इसके माध्यम से ही उन्होंने दहेज और बाल विवाह के खिलाफ संदेश दिया और संकल्प में शामिल हुए. पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी घूम-घूम लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे. मानव श्रृंखला जिन इलाकों से गुजरी, वहां के लोगों ने इसमें शामिल लोगों को सर आंखों पर बिठाया. मानव श्रृंखला में जगह-जगह बनी झांकियां लोगों को आकर्षित कर रहीं थी.

किला मैदान में फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने दहेज और बाल विवाह के खिलाफ दिलकश आकृति तैयार की. दूसरी तरफ विधि व्यवस्था को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी तत्पर रहें सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एवं एएसपी शैशव यादव नगर के विभिन्न स्थानों पर विधि व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए. राजपुर में महिला सीडीपीओ की देखरेख में महिलाओं ने भी अपने जमकर भागीदारी मानव श्रृंखला में निभाई. सभी ने एक स्वर में कहा कि बाल विवाह दहेज प्रथा की कुरीति को समाज से दूर करने का यह प्रयास बेहद सराहनीय है जिसे अवश्य सफलता मिलेगी.













No comments