Header Ads

Buxar Top News: महादलित हमारे हैं और हमारे ही रहेंगे, नितीश कुमार ही हैं उनके सच्चे हितैषी, तेजस्वी के दौरे से नहीं मिलेगा राजद को वोट - संतोष निराला !


तेजस्वी यादव के नंदन दौरे पर उन्होंने कहा कि कि उनके दौरे करने से महादलित पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. वह लाख दौरा कर ले फिर भी एक भी महादलित राजद को वोट देने वाला नहीं है.
देखें वीडियो:

  • जितना काम नितीश कुमार ने किया है उतना किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है.
  • महादलितों को केंद्र में रख कर रख कर ही बनाई गयी हैं विकास की योजनायें.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  "गांव में मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के बाद मैं देख रहा हूं कि राजनीतिक दलों ने उसे एक पर्यटन स्थल बना दिया है. जबकि मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले से पूरे प्रदेश में कोई भी महादलित खुश नहीं है." ये बातें बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री संतोष निराला कही उन्होंने कहा कि महादलितों के विकास के लिए जितना काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, उतना किसी भी मुख्यमंत्री नहीं किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में महादलित परिवारों का चहुंमुखी विकास हुआ है. हर घर शौचालय, हर घर बिजली का कनेक्शन,  हर घर नल का जल, हर घर नाली के अलावा बिहार के हर जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोला से कई महादलितों को विकास मित्र बनाया गया है. जो महादलितों के विकास की सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशंनुसार महादलितों को केंद्र में रखकर ही उनके विकास का काम किया जा रहा है जिससे की सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक सीधे तौर पर पहुँच रही हैं. उन्होंने कहा के महादलित किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि नितीश कुमार ही महादलितों के असली नेता हैं. जो लोग पहले भी सरकार में रहे हैं उन्हें कभी भी महादलितों से कोई लेना-देना नहीं हैं. नितीश कुमार के साथ महादलितों का समर्थन पहले भी था और आगे भी रहेगा तेजस्वी यादव के नंदन दौरे पर उन्होंने कहा कि कि उनके दौरे करने से महादलित पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. वह लाख दौरा कर ले फिर भी एक भी महादलित राजद को वोट देने वाला नहीं है.













No comments