Buxar Top News: वीडियो: .. जब सरेआम रोने लगा वृद्ध, बताया आधी रात को विधवा बहुओं के साथ पुलिसिया की कारवाई का सच तो तेजस्वी यादव ने कही "बड़ी बात" कहा- "बनावटी नहीं है ये आंसू !"
मैं इस बात को कहता तो शायद यह बात बनावटी होती लेकिन जब पीड़ित व्यक्ति स्वयं ही इस तरह की बात कह रहा हैजिससे साफ है कि पुलिस द्वारा यहां किस तरह की कारवाई को अंजाम दिया गया.देखें वीडियो: कैसे छलछला उठी वृद्ध की आंखें:
- मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद बक्सर पुलिस द्वारा की गई थी करवाई
- पूर्व उप मुख्यमंत्री को बताया दुखड़ा तो मिला सहयोग देने का वादा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नंदन गांव में मुख्यमंत्री पर हुए पथराव के बाद कई नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. इसी क्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बक्सर के नंदन गांव पहुंचे. उनसे मिलने पहुंचे एक वृद्ध ने अपनी व्यथा सभी लोगों के सामने उपमुख्यमंत्री से बताई. वृद्ध व्यक्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद नंदन गांव पहुंची पुलिस ने आधी रात में उसके घर में घुसकर उसकी दो समेत चार बहुओं को मारा पीटा एवं पकड़ कर ले गए. उसने बताया कि पुलिस ने उसकी विधवा बहुओं को भी निर्मलता से घसीट घसीट कर मारा और फिर पकड़ कर लेते गए इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ कोई महिला पुलिस भी नहीं थी. तेजस्वी यादव ने वहां खड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मैं इस बात को कहता तो शायद यह बात बनावटी होती लेकिन जब पीड़ित व्यक्ति स्वयं ही इस तरह की बात कह रहा है जिससे साफ है कि पुलिस द्वारा यहां किस तरह की कारवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने पुलिसिया जुल्म के खिलाफ लोगों से एकजुट होने को कहा. उन्होंने कहा कि राजद का हर एक कार्यकर्ता तथा वे स्वयं पीड़ित जनता के साथ हैं, तथा उनकी आवाज को आंदोलन बनाकर उठाएंगे. उन्होंने जनता से इस आंदोलन में उनका साथ देने की अपील की साथ ही साथ यह भी कहा कि राजद का हर कार्यकर्ता गरीब एवं दबे कुचले लोगों के साथ उनकी आवाज बनकर खड़ा रहेगा.
Post a Comment