Buxar Top News: आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर पटना में जुटे आंदोलनकारी, सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने की हुई बात..
हर जाति में आर्थिक रुप से कमजोर ऐसे व्यक्ति मौजूद है जिन्हें आरक्षण की अत्यंत आवश्यकता है.
- युवा समाजसेवी रुद्रा अभिषेक सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता.
- शामिल हुए राज्य भर से आए हुए आंदोलनकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर पटना के चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया. सभा का नेतृत्व युवा समाजसेवी रुद्रा अभिषेक सिंह ने किया. सभा में मुख्य अतिथि के रुप में युवराज चंद्र विजय सिंह उपस्थित रहे. सभा में राज्यों के सभी जिलों से कई लोगों ने शिरकत की. उपस्थित लोगों ने आंदोलन के माध्यम से अपनी बात दिल्ली तक पहुंचाने एवं सरकार को आर्थिक आरक्षण लागू करने को बाध्य कर देने की बात कही. युवा समाजसेवी रुद्रा अभिषेक सिंह ने कहा कि हम सरकार से बस यह कहना चाहते हैं कि आरक्षण का आधार जातिगत ना होकर आर्थिक हो, क्योंकि हर जाति में आर्थिक रुप से कमजोर ऐसे व्यक्ति मौजूद है जिन्हें आरक्षण की अत्यंत आवश्यकता है. सरकार को चाहिए कि ऐसे गरीब पिछड़ों को आरक्षण से मिलने वाले लाभ दें.
Post a Comment