Header Ads

Buxar Top News: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रशक्ति ने की उम्मीदवारों के प्रथम पैनल की घोषणा, जल्द ही जारी होगी अन्य उम्मीदवारों की सूची..

सभी छात्र छात्राएं अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में एक बेहतर शैक्षणिक माहौल को निर्मित कर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें.

- कहा, अन्य दलों के पास नहीं है कोई मुद्दा इसलिए नहीं घोषित की उम्मीदवारों की सूची.
- छात्र शक्ति के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रशक्ति संगठन की बक्सर इकाई ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में पहली बार हो रहे, छात्रसंघ चुनाव में संगठन के समर्थित उम्मीदवारों कि घोषणा की.
छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि छात्रशक्ति छात्रहित में लगातार कई वर्षों से कार्य करते रही है, छात्रहितों से हमने कभी समझौता नहीं किया है. अन्य सभी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए अभी तक उन्होंने अपने उम्मीदवारों को स्पष्ट नहीं किया है. छात्रशक्ति छात्रों के बीच हमेशा कार्य करती रही है, इसलिए सबसे पहले हम निर्वाचन सूची जारी होने से पहले हमने प्रथम पैनल कॉलेज स्तर पर M V कॉलेज, बक्सर का घोषित कर रहे हैं.
 जिसमें अध्यक्ष दुर्गादास पांडेय उर्फ सोनू पांडेय,
उपाध्यक्ष पूर्णेंदु शेखर गुप्ता सचिव संजीव तिवारी 
संयुक्त सचिव अमन राज वर्मा कोषाध्यक्ष गोलू मिश्रा 
छात्र प्रतिनिधि के लिए धीरज उपाध्याय, रवि सिंह रामजीत को समर्थित उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया .
छात्र प्रतिनिधि के अन्य उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी. छात्रशक्ति एक बेहतर छात्र संघ के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सभी छात्र छात्राओं से अपील करती है कि छात्र हित में हमेशा अग्रणी संघर्ष करने वाले छात्र संगठन छात्रशक्ति के समर्थित उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनावे.

18 फरवरी को छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा के लिए सभी छात्र छात्राएं अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में एक बेहतर शैक्षणिक माहौल को निर्मित कर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें.
आज के बैठक में सौरभ तिवारी, सुबोध दुबे, संजीव तिवारी, बलिराम केशरी, सोनू पांडेय, अविनाश मिश्रा, बिट्टू केशरी, अमन राज वर्मा, आलोक नाथ पाठक, रामजीत, श्याम जी केसरी, फुचन ठाकुर, गोलू मिश्रा, धीरज उपाध्याय, शामिल थे.













No comments