Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने दिया बड़ा बयान, कहा- महापंचायत के बाद बिहार की राजनीति से गायब हो जाएंगे नीतीश कुमार !

नीतीश कुमार ने दलितों, खास करके माता तुल्य महिलाओं के साथ जो अपमानजनक व्यवहार किया है वह कतई उचित नहीं है.
देखें वीडियो:
- महापंचायत में शामिल होने आ रहे हैं देश के दिग्गज नेता  शरद यादव.
- नंदन गांव में लगेगी दलित महापंचायत, होगा सूबे की सरकार का फैसला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के बाद चर्चा में आए नंदन गांव ने दलितों पर हुए अत्याचार के विरुद्ध शरद यादव के नेतृत्व में विभिन्न दलों के कई राजनीतिक दिग्गज डुमराँव के नंदन में जुट रहे हैं. पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने नंदन गांव जाने से पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शरद यादव जिनके नेतृत्व में आज महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. वह स्वयं एक चलता फिरता पार्लियामैंट हैं. वह जब देश में चलते हैं तो मंडल कमीशन लागू होता है. वह जब देश में चलते हैं तो लालू और फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाए जाते हैं. ठीक उसी तरह आज जब गरीबों और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए नंदन में पहुंचेंगे तो निश्चित रूप से एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा और यह नीतीश कुमार के ताबूत में अंतिम कील के रूप में होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों खास करके माता तुल्य महिलाओं के साथ जो अपमानजनक व्यवहार किया है वह कतई उचित नहीं है. श्री राय ने कहा इसका जवाब उन्हें अवश्य देना होगा. गांव में महापंचायत लगाकर जनता तय करेगी नितीश कुमार के कुशासन का सफाया कैसे किया जाए?
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम से बड़ा असर होगा तथा बिहार की राजनीति से नीतीश कुमार गायब हो जाएंगे.














No comments