Buxar Top News: होली को लेकर बाप बेटों ने जमा की थी शराब की बड़ी खेप, उत्पाद विभाग ने मारा छापा, हुई बड़ी बरामदगी, आरोपी फरार !
हालांकि छापेमारी की भनक पारसनाथ चौधरी एवं उसके बेटे दाऊजी को पहले ही लग चुकी थी तथा वे घर छोड़कर फरार हो चुके थे.
- धनसोई थाना क्षेत्र कैथहर कला का मामला.
- गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने मारा छापा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर कला गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने गांव के ही रहने वाले पारसनाथ चौधरी के घर पर छापा मारा छापेमारी में पुलिस ने 40 पेटी शराब की बरामदगी की. हालांकि छापेमारी की भनक पारसनाथ चौधरी एवं उसके बेटे दाऊजी को पहले ही लग चुकी थी तथा वे घर छोड़कर फरार हो चुके थे.
हालांकि, उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा तथा ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों फरार बाप-बेटों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Post a Comment