Buxar Top News: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू ने की बैठक, बनाई रणनीति !
जदयू के छात्र ने बढ़ चढ़ का चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई और हर जगह जीत हासिल करने पर हर कार्यकर्ता को सहयोग करने की बात कही .
- छात्र जदयू नगर अध्यक्ष श्याम जी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक.
- जिलाध्यक्ष रामविलास कुशवाहा समेत कई नेता रहे उपस्थित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को छात्र जदयू की बैठक जिला जदयू कार्यालय में छात्र नगर अध्यक्ष श्याम जी वर्मा की अध्यक्षता में हुई .
यह बैठक संगठन विस्तार एवं छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई .इस बैठक में जदयू के छात्र ने बढ़ चढ़ का चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई और हर जगह जीत हासिल करने पर हर कार्यकर्ता को सहयोग करने की बात कही .
इस बैठक में बतौर अतिथि जिलाध्यक्ष श्री रामव्यास कुशवाहा, प्रदेश सेवा दल के महासचिव सोनू सिंह, जिला युवा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह,प्रदेश छात्र महासचिव राहुल सिंह के साथ छात्र के जिलाध्यक्ष विपुल यादव, अमित कुशवाहा, रवि लाल शर्मा,अमित कुमार,सोनू कुशवाहा, सोनू पांडेय जयशंकर कुमार, तेज नारायण कुमार, विनय सिंह कुशवाहा, कृष्णा मुरारी पांडेय, गौतम कुमार प्रेम पुष्प कुमार, रोहित कुमार पटेल, राम बाबू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक में अमित कुमार को नगर उपाध्यक्ष,जयशंकर कुमार को नगर महासचिव, रवि लाल शर्मा को जिला महाचिव, गौतम कुमार को नगर महासचिव, कृष्णा मुरारी को नगर उपाध्यक्षऔर राम बाबू को नगर उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया.
Post a Comment