Header Ads

Buxar Top News: समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश, शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि के भुगतान में लाएं तेजी, क्षेत्रों में जाकर नलों की जांच करें बीडीओ !

सात निश्चय की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नल का कनेक्शन की जांच करने का निर्देश दिया. 

- लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण योजना की आयोजित हुई समीक्षा बैठक
- आठ प्रखंडों में राशि भुगतान के धीमी गति पर नाराज हुए जिलाधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने की चल रही कवायद की समीक्षा मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने की. इस दौरान डीएम ने एक तरफ जहां शौचालय बनवाने वाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान मामले में आठ प्रखंडों की उपलब्धि पर नाराजगी जताई.

उन्होंने भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि, शेष लोग भी जोर शोर से इस कार्य में जुट जाएं. सात निश्चय की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नल का कनेक्शन की जांच करने का निर्देश दिया. ताकि, कहीं से किसी तरह की शिकायत नहीं आए. इससे पूर्व उन्होंने सात निश्चय के तहत प्रखंडवार सभी बीडीओ से हर घर नल का जल तथा पक्की गली नाली की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता बीडीओ के नियंत्रण में काम करेंगे. मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक आदि मौजूद थे.














No comments