Buxar Top News: नंदन गांव में शुरू हुई दलित महापंचायत, देश की राजनीति के दिग्गजों ने किया सत्ता बदलने का आह्वान !
गरीब जब अपने अधिकार की मांग करता है तो उसके लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण नहीं करते हुए बिहार के सरकार उन पर डंडा बरसाती है.
- कहा, 11 मार्च को बनाई जाएगी विश्व की सबसे लंबी बेरोजगार मानव श्रृंखला.
- कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी सुरक्षा इंतजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:दलितों पर बिहार सहित देशभर में हुए उत्पीड़न के खिलाफ नंदन गांव में दलित महापंचायत शुरू हो गई है. इस महापंचायत में सांसद शरद यादव मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे. इसके अतिरिक्त पूर्व सांसद अर्जुन राम, सांसद अली अनवर, जदयू (शरद) के इंजीनियर संतोष यादव, जदयू शरद के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम, रामधनी सिंह डॉ. उपेंद्र प्रसाद, रामाशीष कुशवाहा, डॉ.मनोज यादव, अरुण कुमार तिवारी बजरंगी मिश्रा ब्रम्हपुर विधायक शंभू नाथ यादव मतीउर रहमान समेत तमाम दिग्गज पहुंच चुके हैं. दलित पंचायत को लेकर सुरक्षा के बीच पुख्ता व्यवस्था की गई है. पुरुष सुरक्षाबलों के अलावे महिला सुरक्षा बलों के भी पुख्ता व्यवस्था की गई है. इस दलित पंचायत में आसपास के ग्रामीण पंचायत का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे पंचायत को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि दलित महापंचायत का आयोजन करना पड़ा उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो गई है. जिसके चलते इस पंचायत का आयोजन करना पड़ा. सब नेताओं ने एक स्वर में सत्ता बदलने का आवाहन महापंचायत में मौजूद ग्रामीणों से किया.
वक्ताओं ने कहा गरीब जब अपने अधिकार की मांग करता है तो उसके लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण नहीं करते हुए बिहार के सरकार उन पर डंडा बरसाती है और जेल में बंद कर देती है उन्होंने कहा कि लंदन गांव में जो अत्याचार हुआ है. उसे देखकर अंग्रेजों के जमाने की याद आ गई. उन्होंने कहा कि आज जो हाल है उसमें बेरोजगारी का आलम छाया हुआ है, जिसे लेकर 11 मार्च को पूरे राज्य में बेरोजगार मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें 18 से लेकर 40 साल तक के युवा शामिल होंगे.
Post a Comment