Buxar Top News: बड़ा सवाल: आखिर क्या है लगातार मिल रही नग्न लाशों का सच?
एक तरफ जहाँ तरफ नंदन गाँव में हुए मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद पुलिस को अन्य मामलों में कोइ ख़ास रूचि नहीं दिखा रही हैं. वहीँ लगातार नहर से ही नग्न अवस्था में लाशों का मिलना अपने आप में कई सवाल पैदा करता है.
- - लगातार दूसरे दिन नहर से मिला नग्न व्यक्ति का शव.
- - बासुदेवा ओपी थानाक्षेत्र के आथर-रामपुर नहर से मिला शव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर में इन दिनों से नंगी लाशों के मिलने
का सिलसिला जारी है. गुरुवार को जहाँ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में महदह गाँव के पास
मिले नग्न शव से हडकंप मच गया था वहीँ शुक्रवार को पुनः बासुदेव ओपी थानान्तर्गत आथर-रामपुर
नहर मार्ग पर चकौड़ा के पास नहर में एक पचास वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
किया है. आश्चर्य की बात यह है इस शव को भी उन्ही परिस्थितियों में बरामद किया गया
जैसे की गुरुवार को बरामद किया गया था. इस व्यक्ति ने भी बदन पर कपड़े नहीं पहने
हैं.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार चकौड़ा गाँव के पास लोगों ने
शुक्रवार को नहर में एक शव को पड़े देखा तथा इसकी सूचना कोरान सराय पुलिस को दी
हालांकि, कोरानसराय पुलिस ने बासुदेवा ओपी थाना का क्षेत्र होने की बात कह पल्ला
झाड़ लिया जिसके बाद मौके पर पहुंची बासुदेवा ओपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्त्मर्तम के लिए भेजा हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पायी है.
एक तरफ जहाँ तरफ नंदन गाँव में हुए मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बाद
पुलिस को अन्य मामलों में कोइ ख़ास रूचि नहीं दिखा रही हैं. वहीँ लगातार नहर से
ही नग्न अवस्था में लाशों का मिलना अपने आप में कई सवाल पैदा करता है, जिनके जवाब
अभी किसी के पास नहीं है.
Post a Comment