Buxar Top News: होली को लेकर शराब कारोबारियों की बढ़ी सक्रियता दो दिनों के लग्जरी वाहनों में भारी मात्रा में शराब लिए दो तस्कर गिरफ्तार !
शराब को उत्तर प्रदेश से डुमराँव पहुंचाना था तभी वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
देखें लाइव तस्वीरें:
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव से हुई गिरफ्तारी.
- उत्तर प्रदेश से लेकर चले थे शराब पहुंचाना था डुमरांव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. रविवार की रात को जहाँ इटाढ़ी एवं राजपुर के देवल पुल से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी. वहीं सोमवार की रात्रि में औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव से पुनः भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ दो लग्जरी वाहनों एवं दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात रात्रि गश्ती के दौरान औद्योगिक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव दो वाहनों को आते हुए देखा. जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया. पकड़े गए वाहनों में एक बोलेरो और एक जाइलो शामिल है दोनों वाहनों से क्रमशः 20 और 14 पेटी मुंबई स्पेशल (180 एम एल) की विदेशी शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही वाहन चला रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तस्करों के नाम आलोक यादव, चौबेपुर, बनारस के रहने वाले तथा दूसरे चालक का नाम ददन यादव है.
दोनों ने बताया कि उन्हें शराब को उत्तर प्रदेश से डुमराँव पहुंचाना था तभी वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए. मामले में वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए एएसपी शैशव यादव ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर जिले भर में शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत यह बरामदगी की गई है. उन्होंने कहा कि सूबे में किसी भी कीमत पर शराब के अवैध कारोबार को नहीं होने दिया जाएगा.
Post a Comment