Header Ads

Buxar Top News: Big Breaking: शराब के नशे में राजस्व कर्मचारी ने ब्रह्मपुर सीओ को पीटा दर्ज हुआ मामला !

सीओ को पिटता देख आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गये. लोगों को देखते ही राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह भाग गया.

- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र का मामला.
- घटना के बाद से ही फरार है आरोपी, पुलिस कर रही है छापेमारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में सुशासन की सरकार की पोल खुलती नज़र आ रही है. सोमवार को जहाँ सिमरी सीओ ने एक परिवादी को पीट दिया था वहीं मंगलवार को दाखिल खारिज नहीं करने पर राजस्व कर्मचारी ने ब्रह्मपुर सीओ श्रीभगवान सिंह को शराब के नशे में पिटाई कर दी. पिटाई के बाद सीओ जख्मी हो गये. जहां स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि ब्रह्मपुर सीओ श्रीभगवान सिंह कामकाज खत्म करके रघुनाथपुर से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. इसी बीच शराब के नशे में राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह आ पहुंचा और बिना वजह उनके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया. सीओ को पिटता देख आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गये. लोगों को देखते ही राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह भाग गया. लोगों ने उन्हें इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही इसकी सूचना ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. वहीं सूत्रों ने बताया कि बासगीत पर्चा का दाखिल खारिज करने से मना कर दिया. दाखिल खारिज करने के लिए राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह सीओ श्रीभगवान सिंह पर दबाव बनाने लगा. जब उन्होंने काम नहीं किया तो मंगलवार की देर शाम देवेंद्र सिंह ने शराब का सेवन कर रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंचा और मारपीट करने लगा. 

इस बाबत ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं आरोपी राजस्व कर्मचारी घटना के बाद से फ़रार है जिसके कारण शराब पीने की पुष्टि नहीं हो पायी है. हालांकि, मारपीट की की घटना घटित हुई है. पुलिस आरोपी कज गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है तथा संभावित उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.













No comments