Header Ads

Buxar Top News: शराब है खराब: सड़क हादसे में एक की मौत, तीन जख्मी !

अभी घटना के बारे कुछ कहा नही जा सकता. तीनो जख्मियों की हालत गंभीर बताई जाती है. 

- तीन जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए किया गया पटना रेफर. 
- शराब का सेवन किए जाने की सामने आ रही बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. ब्रह्मपुर प्रखंड के ब्रह्मपुर-रघुनाथपुर के रक्षापुर  गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वही तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना कैसे हुई है यह अभी तक किसी को नही पता चल सका है. मृतक रहथुआ गांव का रहने वाला सरल गोंड बताया जाता है. वही तीनों जख्मी रहथुआ गांव के रहने वाले सियाराम यादव, मुकेश महतो और कांट गांव का रहने वाला योगेश साह बताया जाता है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों की जोरदार टक्कर एक साइकिल सवार से हो गई जिसमें साइकिल सवार सरल की मृत्यु हो गई.

ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि अभी घटना के बारे कुछ कहा नही जा सकता. तीनो जख्मियों की हालत गंभीर बताई जाती है. तीनो को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक साइकिल और बाइक के कुछ टुकड़े बरामद हुआ है. कैसे हादसा हुआ है. किसी को कुछ नही पता है. जख्मियों को होश में आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ जानकारी मिलेगी. वही सूत्रों ने बताया कि तीनो बाइक सवार जख्मियों ने शराब का सेवन कर रखा था. किसी बड़े वाहन ने धक्का मार दिया है. वही आज स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की जाने की बात भी की जा रही है.

No comments