Buxar Top News: बड़ी खबर: मुख्यमंत्री के बयान से मिला था अटकलों को बल, एस पी ने कहा, नहीं गिरफ्तार हुए हैं डुमरांव विधायक ददन पहलवान !
तभी शनिवार की शाम यह खबर आयी कि उनको हिरासत में लिया गया है और फिर यह खबर तेजी से वायरल हो गयी.
- पूर्व
मंत्री को हिरासत में लिए जाने की थी रिपोर्ट.
- एसपी ने
मीडिया से किया अनुरोध, गिरफ्तारी नहीं किए जाने की खबर को दे प्रमुखता.
बक्सर टॉप
न्यूज़, बक्सर: “मुख्यमंत्री पर हुए कातिलाना हमले के बाद डुमरांव विधायक ददन
पहलवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की खबर गलत है. तथा इसमें कोइ सत्यता
नहीं है. ये बातें बक्सर के पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने कही है. उन्होंने अपने
मीडिया ग्रुप में जारी एक वक्तव्य के द्वारा इस बात को स्पष्ट करते हुए मीडिया से
इस खबर को प्रमुखता से चलाए जाने का अनुरोध किया है.
बताते
चलें की शनिवार की रात कई मीडिया चैनलों ने एक पूर्व मंत्री को हिरासत में लिए
जाने की खबर चलाई थी. हालांकि, उन रिपोर्टों में नाम का खुलासा नहीं किया गया था.
गौरतलब हो कि मंच से मुख्यमंत्री नितीश कुमार के यह कहने कि “ददन जी आप चिंता ना करें, साजिश
में शामिल लोग बेनकाब होंगे.” के बाद ही अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया था कि वे ददन
पहलवान से नाराज चल रहे हैं. तभी शनिवार की शाम यह खबर आयी कि उनको हिरासत में
लिया गया है और फिर यह खबर तेजी से वायरल हो गयी. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में
चर्चा का माहौल गर्म हो गया हैं.
Post a Comment