Buxar Top News: सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का परिचायक है विवेकानंद का चिंतन – नीरज श्रीवास्तव |
उन्होंने कहा की आज भारत को भारत की तरह सोचना होगा भारत की तरह जीना होगा तभी भारत का विकास हो सकेगा.
- - युवा दिवस के अवसर पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद.
- - युवा नेता का मनाया गया जन्मदिवस.
बक्सर टॉप
न्यूज़, बक्सर: स्वामी विवेकानंद की जयंती
के अवसर पर स्थानीय नगर भवन पार्क में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन आंदोलन संस्था के संयोजक संदीप ठाकुर ने किया. इस दौरान
उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर
कार्यक्रम को शुरू किया. वहीँ युवा नेता गिट्टू तिवारी का जन्मदिवस भी मनाया गया. जहाँ
उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी.
मुख्य
वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो नीरज श्रीवास्तव ने विवेकानंद
के जीवन एवं चिंतन को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जोड़ते हुए भारत के चरित्र को
विश्व मंच पर प्रतिष्ठित करने की बात कही. उन्होंने कहा की आज भारत को भारत की तरह
सोचना होगा भारत की तरह जीना होगा तभी भारत का विकास हो सकेगा.
अगले
वक्ता के रूप में बोलते हुए संदीप ठाकुर ने राष्ट्रवाद की व्याख्या हिंदू दर्शन की
तरह होने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज विवेकानंद को ढूंढने की जरूरत है. कार्यक्रम
में वैभव सिन्हा, मुकेश सिंह, गुंजन सिंह, पुरोहित ओझा, अभिषेक राय, बंटी शाही.
मिथिलेश पांडेय, निक्कू तिवारी, त्रिभुवन पाठक, विमल कुमार, इन्द्रकांत तिवारी 'बंटी', उदय प्रताप, विशाल
तिवारी, आदित्य ठाकुर, सुशील उपाध्याय, माइकल पांडेय, रामजी सिंह, राम बिहारी सिंह,
बिट्टू गुप्ता, रिंकू मिश्रा, अविनाश मिश्रा, मंटू कुमार बबुआ जी, अमन कुमार, इं.
रवि प्रकाश, धर्मपाल पासवान, राकेश राही, राजेश कुमार, दिवाकर पाठक समेत सैकड़ों
कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Post a Comment