Header Ads

Buxar Top News: .. ये हालत रहें तो खरीदनी होगी शुद्ध हवा - रुद्राभिषेक सिंह |

आज जिस रफ़्तार से वृक्षों को काटा जा रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि आने वाले समय में लोगों को ताजा हवा भी खरीदनी होगी.

  • स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रघुनाथपुर में निकाली गयी प्रभात फेरी.
  • बच्चों ने दिया सन्देश, करें पर्यावरण की रक्षा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा दिवस के अवसर पर अध्यात्मिक चेतना, सांस्कृतिक गौरव और संपूर्ण मानवता के कल्याण के प्रतिक स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रघुनाथपुर में निकाली गयी. प्रभात फेरी का नेतृत्व युवा समाज सेवी रुद्राभिषेक सिंह ने किया. इस दौरान बच्चो द्वारा पर्यावण को सुरक्षित रखने हेतु सन्देश दिया गया. साथ ही लोगों को पर्यावरण कि रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया. रुद्राभिषेक सिंह ने कहा कि आज जिस रफ़्तार से वृक्षों को काटा जा रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि आने वाले समय में लोगों को ताजा हवा भी खरीदनी होगी. उस स्थिति से बचने के लिए आज पेड़ लगाना बेहद जरूरी है.


इस दौरान सभा के मुख्य अतिथि रामाधार तिवारी मौजूद रहे. वहीँ इस दौरान उपस्थित लोगों में बिट्टू, सोनू, गोलू, रमेश, प्रशांत, आशीष, पीयूष, हरिओम चंदन आदि प्रमुख रहे.











No comments