Header Ads

Buxar Top News: आपसी विवाद में युवक पर हुआ तेजाबी हमला, जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती ..


सोनू कुमार लाल के चीखने-चिल्लाने पर उनके परिजन एवं आसपास के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे तो उन्होंने किसी तरह पीड़ित को वहां से छुड़ाया.


- नगर थाना क्षेत्र का मामला, पूर्व का विवाद बताया जा रहा है कारण.
- तीन नामजद  अभियुक्तों समेत अन्य लोगों को बनाया गया आरोपी.  

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक के समीप आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर तेजाबी हमला कर दिया.

 बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक के समीप स्थित वैष्णवी स्वीट्स नामक दुकान के प्रोपराइटर छठु प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार लाल जो कि बक्सर के एलआईसी कार्यालय में बतौर सहायक कार्यरत हैं, सब्जी लाने के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी पूर्व के विवाद के कारण पड़ोस में रहने वाले राजकुमार हलवाई, सोनू कुमार और गौरी शंकर ने उन्हें पकड़ लिया एवं मारपीट करने लगे.अभी वे संभल ही पाते की गौरी शंकर और उसके भांजे सोनू कुमार ने सोनू कुमार लाल के ऊपर तेजाब तथा कड़ाही का खौलता तेल डाल दिया. सोनू कुमार लाल के चीखने-चिल्लाने पर उनके परिजन एवं आसपास के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे तो उन्होंने किसी तरह पीड़ित को वहां से छुड़ाया. आनन-फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. 


सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया थी पीड़ित युवक तकरीबन 30% जल गया है उसके बाँह और पीठ पर जलने के कारण घाव बन गया है.

मामले में नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि आपसी विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गरम तेल फेंकने की बात सामने आ रही है. तेजाबी हमले की बात नहीं है. पीड़ित द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.












No comments