Buxar Top News: फ़िर उज़ागर हुए निजी अस्पतालों में चल रहे गर्भपात के अवैध धन्धे, कुत्ते नोचते रहे नवजात बच्ची की लाश, मूकदर्शक बनी है व्यवस्था ..
बक्सर में गर्भपात का गोरखधंधा आज भी धड़ल्ले से जारी है. जिम्मेदार अधिकारी कारवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं.
- कई बार सामने आते रहे हैं मामले, अधिकारियों की मिलीभगत की भी है आशंका.
- सिंडिकेट, नगर परिषद कार्यालय के पीछे के इलाकों में चलता है गर्भपात का अवैध खेल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बेटियों की रक्षा के लिए सरकार कई तरह के दावे कर रही है,लेकिन हकीकत इससे अलग है. नगर के रामरेखा घाट के पास एक नवजात बच्ची का शव फेंक दिया गया. जिसके बाद बच्ची का शव घाट पर घूम रहे आवारा कुत्ते नोचते रहे. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक कुत्ते शव को ले कर भाग निकले. उसी दौरान घाट पर खड़े कुछ युवकों ने हृदयविदारक घटना की तस्वीरें खींच ली और सोशल साइट्स पर वायरल कर दी.तस्वीरें इतनी वीभत्स है जिन्हें देख पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. लेकिन यही तस्वीरें स्वास्थ्य महकमे में चल रहे गोरखधंधे को भी बयान कर रही है.
तस्वीरें देखने के बाद मामला अवैध गर्भपात से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. राज्य की सरकार जहां भ्रूण हत्या और गर्भपात रोकने के लिए सख्त कानून बनाने के साथ जिम्मेदारों को कड़ाई से अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश जारी करती रही है. वहीं बक्सर में गर्भपात का गोरखधंधा आज भी धड़ल्ले से जारी है. जिम्मेदार अधिकारी कारवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली के चलते गर्भपात का यह अवैध खेल छोटे-बड़े प्राइवेट नर्सिंग होम्स के साथ झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक में बेखौफ होकर चल रहा है.बताया जाता है कि गर्भपात कराने के लिए आने वाली महिलाओं और लड़कियों से अस्पताल मनचाही फीस भी वसूलते हैं. जिनमें से एक मोटी रकम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी पहुंचाई जाती है.
नगर के सिंडिकेट पर स्थित एक बड़े अस्पताल एवं नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित कई बड़े एवं छोटे प्राइवेट क्लीनिकों में यह धंधा बदस्तूर जारी है. आए दिन कभी नालों में तो कभी सड़क किनारे प्री-मेच्योर बच्चों के शव फेंके हुए दिख जाते हैं. हालांकि किसी भी मामले में अब तक किसी प्रकार की कारवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने की बात कभी भी सामने नहीं आई है.
Pls share yor contact number. I want to talk regarding this incident.
ReplyDeleteThanx.
Contact at: 9234567946
ReplyDelete