Header Ads

Buxar Top News: "अपने लिए जिये तो क्या जिये..." जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर बाँटी नववर्ष की खुशियां ..

नए साल के पहले दिन पर गरीब असहाय लोगों के घर घर पहुंचकर कंबल का वितरण किया.

- नगर एवं सिमरी में किया गया कंबल का वितरण.
- बक्सर में समाज सेवी संस्था ने वहीं सिमरी में पैक्स अध्यक्ष ने किया कंबल वितरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नव वर्ष के आगमन की खुशी सब ने अपने-अपने ढंग से मनाई. बक्सर के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में  हर्षोल्लास के साथ  लोग नव वर्ष का  जश्न मनाते नजर आए दूसरी तरफ  कुछ ऐसे भी लोग थे जो  इस नव वर्ष को जरूरतमंदों के साथ  मना रहे थे. प्रत्येक वर्ष की तरह 31 दिसंबर 2017 की रात जहां सारे देश के लोग 2017 के विदाई एवं 2018 के आगमन का जश्न मना रहे थे, वहीं स्वयंसेवी संस्था जन विकास मंच द्वारा गरीब असहाय एवं ठंड से जूझ रहे लोगों के बीच जीवन रक्षा हेतु कंबल वितरण किया जा रहा था.

  कार्यक्रम के दौरान संगठन के लोगों ने पूरे नगर के तमाम सड़कों चौक-चौराहों से होते हुए गलियों में भी घूमते हुए स्टेशन रोड, नई बाजार, सदर अस्पताल, पीपरपांती रोड, मुनीम चौक, बाईपास रोड, नया बस स्टैंड, रामरेखा घाट, गोलंबर आदि जगहों पर घूमकर करीब 63 लोगों को कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम में सहयोगी सदस्य के रूप में राजेश गुप्ता, प्रेम बावर्ची, कृष्णा प्रसाद, रोहित कुमार, जितेंद्र शर्मा, राजेंद्र उपाध्याय, डॉ. बहादुर, सुरेश कुमार तिवारी, अमिताभ चौबे, कमला कांत उपाध्याय, श्रीकांत मिश्रा, आकाश, दीपक जायसवाल एवं ऑटो चालक मुकेश कुमार तथा गोपाल जी तिवारी आदि लोगों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

वहीं दूसरी तरफ सिमरी में पैक्स अध्यक्ष सुनील राय ने नए साल के पहले दिन पर गरीब असहाय लोगों के घर घर पहुंचकर कंबल का वितरण किया. नव वर्ष के अवसर पर ठिठुरन पैदा कर रही ठंड में कंबल पाकर गरीब जरूरतमंद काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. पैक्स अध्यक्ष ने कहा की जीवन का उद्देश्य सिर्फ अपने लिए जीना नहीं बल्कि हर जरूरतमंद के लिए जीना होता है.












No comments