Header Ads

Buxar Top News:मुख्यमंत्री के आगमन व मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा, मातहतों को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट करने के दिए निर्देश ..

सभी घरों में नल से पेयजल की आपूर्ति का कार्य भी शीघ्र संपन्न हो जाएगा. हर घर तक पक्की नाली-गली योजना का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है

- डुमरांव के नंदन में प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा की तैयारियों का किया गया मुआयना.
- मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के कार्यों की ली जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों व प्रखंड प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें पिछले सप्ताह के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान डुमरांव के नंदन में प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीक्षा यात्रा की तैयारियों का मुआयना किया गया तथा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के तहत 21 जनवरी को बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला के संबंध में आवश्यक निदेश दिए गए. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने की. सीएम के आगमन की तैयारियों से संबंधित गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की जानकारी ली गई तथा इससे संबंधित सभी रिपोर्ट दो दिनों के अंदर सुपुर्द करने की हिदायत दी गई. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि हर घर नल का जल के तहत नंदन पंचायत में तीन बोरिंग लगाया जा चुका है. सभी घरों में नल से पेयजल की आपूर्ति का कार्य भी शीघ्र संपन्न हो जाएगा. हर घर तक पक्की नाली-गली योजना का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. लिहाजा ससमय कार्य पूरा हो जाएगा. नंदन पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर भी चर्चा की गई. जिसमें पूर्ण रूप से ओडीएफ होने वाले वार्ड संख्या 2,3 एवं 4 के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि मुहैया कराने को डीएम ने हिदायत दिया. डीएम ने सात निश्चय कार्यक्रम से संबंधित दैनिक प्रगति प्रतिवेदन डीडीसी अरविंद कुमार को सौंपने का निदेश दिया. बाल विवाह निषेध व दहेज उन्मूलन के पक्ष में 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर डीएम ने सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारियां लिया. उन्होंने पिछले साल से 10 प्रतिशत मार्ग वृद्धि के साथ सात लाख व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चत कराने को सलाह दिया. इस मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह, सदर व डुमरांव अनुमंडल दंडाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.











No comments